vivo y400 5g

चाइनीज ब्रांड वीवो ने आज भारतीय बाजार में अपनी ‘वाई’ सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Vivo Y400 5G लॉन्च किया है। यह फोन पहले लॉन्च हो चुके Vivo Y400 Pro 5G फोन का लाइट वर्जन है। इस फोन की खास बात ये हैं कि एआई की ताकत से लैस होकर आया है। वीवो के इस 5जी फोन में 8GB रैम, 32MP Front कैमरा और 6,000mAh बैटरी की ताकत मिलती है। आइए फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं

  • Vivo Y400 5G प्राइस
  • 8GB RAM + 128GB Storage – ₹21,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹23,999

कंपनी ने वीवो वाई400 5जी फोन को बारत में 8जीबी रैम पर लॉन्च किया है। इसके 128जीबी स्टोरेज मॉडल को आप 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका जो 256जीबी मेमोरी वाला मॉडल है उसे आप 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बात करें इसकी सेल की तो इस नए वीवो 5जी फोन की सेल 7 अगस्त से शुरू होगी। इस फोन को Olive Green और Glam White कलर में खरीदा जा सकता है।

  • Vivo Y400 5G स्पेसिफिकेशन्स
  • 6.67″ FHD+ AMOLED Display
  • Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 8GB Extended RAM
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 32MP Selfie Camera
  • 90W Flash Charge
  • 6,000mAh Battery

वीवो Y400 5G डिस्प्ले

डिस्पले की बात करें तो वीवो वाई400 5जी फोन में 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल डिस्प्ले है जोकि ई4 एमोलेड पैनल पर बनी है। डिस्पले में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1200nits ब्राइटनेस सपोर्ट मिलती है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक के साथ आता है, और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की लेयर लगाई गई है।

फीचरविवरण
स्क्रीन साइज6.67 इंच
रेज़ॉल्यूशन2400 × 1080 पिक्सल (FHD+)
पैनल टाइपE4 AMOLED
स्टाइलपंच-होल डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट120 Hz
ब्राइटनेस1200 nits (max)
फिंगरप्रिंट सेंसरइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
स्क्रीन प्रोटेक्शनकॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास

वीवो Y400 5G परफॉर्मेंस

बात करें परफॉर्मेंस की तो फोन में एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो Funtouch OS 15 के साथ मिलकर काम करता है। इसमें क्वालकॉम का 4नैनोमीटर पर बना स्नेपड्रैगन 4 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर 1.95GHz से लेकर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। कंपनी का कहना है कि है कि यह फोन 50 महीनों का स्मूथ एक्सपीरियंस दे सकता है।

फीचरविवरण
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15
UIFuntouch OS 15
चिपसेट (SoC)Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 (4nm)
CPUऑक्टा-कोर
क्लॉक स्पीड1.95 GHz — 2.2 GHz (क्लेम्ड)
कंपनी का दावा50 महीनों तक स्मूथ एक्सपीरियंस

मेमोरी

रैम और स्टोरेज की बात करें तो यह नया वीवो 5जी फोन इंडिया में 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। यह फोन एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जिसके तहत इसमें 8जीबी फिजिकल रैम के साथ 8जीबी वचुर्अल मिलती है। यूजर इसे 128जीबी और 256जीबी मेमोरी पर खरीद सकते हैं। यह फोन LPDDR4X RAM + UFS 3.1 Storage तकनीक सपोर्ट करता है।

फीचरविवरण
रैम (Physical)8 GB
एक्स्टेंडेड / वर्चुअल रैम8 GB (वर्चुअल) — एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी
उपलब्ध स्टोरेज विकल्प128 GB, 256 GB
RAM प्रकारLPDDR4X
स्टोरेज प्रकारUFS 3.1

कैमरा

कैमरे की बात करें तो यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर LED फ्लैश से लैस F/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल IMX852 OIS सेंसर दिया गया है। इसका दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल Bokeh लेंस है। बात करें सेल्फी कैमरे की तो यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जोकि एफ/2.45 अपर्चर पर काम करता है।

फीचरविवरण
रियर कैमरा कॉन्फिगडुअल रियर कैमरा
प्राइमरी सेंसर50 MP (IMX852), f/1.8, OIS
सेकेंडरी सेंसर2 MP Bokeh लेंस
LED फ्लैशहाँ
फ्रंट (सेल्फी) कैमरा32 MP, f/2.45

बैटरी

Vivo का यह फोन 6,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च हुआ है। इसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह 4 साल की बैटरी हेल्थ के साथ आएगा। कंपनी का कहना है कि इस फोन की बैटरी 100% चार्ज के बाद 61 घंटे तका म्यूजिक प्लेबैक टाइम दे सकती है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है। यह फोन Smart Charging Engine 2.0 और Bypass Charging तकनीक सपोर्ट करता है जोकि इसे ओवरहीट होने से रोकता है।

फीचरविवरण
बैटरी क्षमता6000 mAh
बैटरी हेल्थ दावा4 साल की बैटरी हेल्थ (कंपनी का दावा)
म्यूज़िक प्ले-टाइम (कंपनी क्लेम)100% चार्ज पर तकरीबन 61 घंटे
फास्ट चार्जिंग90W फास्ट चार्ज
चार्जिंग टेक्नोलॉजीSmart Charging Engine 2.0, Bypass Charging (ओवरहीट प्रोटेक्शन)

खास फीचर्स

वीवो वाई400 Smart AI फोन है जोकि कई एडवांस फीचर्स से लैस होकर आया है। इसमें Circle to Search इनबिल्ट दिया गया है।यह मोबाइल 8 5G Bands सपोर्ट करता है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस वीवो 5जी फोन में वाईफाई और ब्लूटूथ समेट OTG जैसे फीचर्स भी मिलते है। यह एक Underwater कैमरा फोन है जिससे आप पानी के अंदर भी फोटो खींच सकते हैं। वाई400 वॉटरप्रूफ फोन है जो IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *