अगर आपको याद है तो, इस साल फरवरी में Vivo ने अपने सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज के तहत Vivo V50 को लॉन्च किया था। अब कंपनी एक कदम आगे बढ़ते हुए इसका अपग्रेड वर्जन वीवो Vivo V60 के लॉन्च की तैयारी कर चुकी है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस फोन को लेकर अपने सोशल मीडिया पर टीज कर दिया है। साथ ही वीवो वी60 की माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है और फोन से जुड़ी कुछ जानकारियां भी सामने आई हैं। आइए, आगे Vivo V60 5G के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
लॉन्च डिटेल्स – Vivo V60
वीवो ने भारत में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपकमिंग Vivo V60 की माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। माइक्रोसाइट पर स्मार्टफोन की कुछ खास खूबियां दिखाई गई हैं। यहां पर कंपनी ने इसे भारत का सबसे स्लिम स्मार्टफोन बताया है जिसमें 6500mAh बैटरी दी जाएगी।
डिजाइन की बात करें तो फोन का डिजाइन यूनिक, स्लिक और कॉम्पैक्ट रखा गया है। रही बात कलर की तो वेबसाइट पर फोन को Auspicious Gold, Mist Gray और Moonlit Blue जैसे तीन कलर ऑप्शंस में देखा जा सकता है।
Vivo V60 लॉन्च डेट (संभावित)
Vivo ने अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट शेयर नहीं की है। लेकिन पहले सामने आई रिपोर्ट्स और हाल के टीजर को देखते कहा जा सकता है कि वीवो V60 भारत में अगस्त के आखिरी मिड में लॉन्च हो सकता है। वहीं फोन की लीक लॉन्च डेट 19 अगस्त बताई जा रही है।
स्पेसिफिकेशंस वीवो V60 (कंफर्म)
डिस्प्ले की बात करें तो Vivo V60 5G स्मार्टफोन में equal-depth quad curved डिस्प्ले मिलने की बात सामने आई है। इस डिस्पले में यूजर्स को इनफिनिटी व्यूइंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। इसका डिजाइन देखने में प्रीमियम होगा साथ ही स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो भी ज्यादा रहेगा। वहीं इसकी डिस्प्ले पर पंच होल नॉच मिलेगा जिसमें सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
बैटरी
बैटरी: कंपनी ने Vivo V60 को भारत का सबसे स्लिम स्मार्टफोन बताया है। इस फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। रही हात बैटरी बैकअप की तो इसमें आपको काफी लंबा बैटरी बैकअप मिलेगा।
कैमरा
कैमरा: Vivo V60 में ZEISS के साथ मिलकर तैयार किया गया कैमरा सिस्टम देखने को मिलेगा। इसमें 100x जूम देखने को मिलेगा जिसमें प्रोफेशनल-ग्रेड फोटोग्राफी का ऐक्सपीयरेंस देखने को मिलेगा।
संभावित स्पेसिफिकेशंस Vivo V60
चिपसेट: Vivo V60 में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट देखने को मिल सकता है जोकि काफी पावरफुल है। इस चिपसेट में आपको शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इस चिपसेट को मिड-रेंज सेगमेंट में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।
डिस्प्ले साइज
डिस्प्ले साइज: फोन में 6.67-इंच की OLED स्क्रीन देखने को मिलेगी। डिस्पले में 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। इसकी स्क्रीन में अच्छे रिफ्रेश रेट के कारण गेमिंग और मल्टीमीडिया शानदार अनुभव देखने को मिलेगा।
रैम और स्टोरेज:
रैम और स्टोरेज: Vivo V60 फोन में स्पीड के लिए 8GB RAM मिल सकती है। स्टोरेज के लिए UFS 2.2 तकनीक देखने को मिल सकती है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन में Android 15 देखने को मिल सकता है। साथ में Vivo का कस्टम UI दिया जा सकता है। जिसमें कई AI फीचर्स और पर्सनलाइजेशन ऑप्शंस होंगे।
कैमरा
कैमरा: वीवो V60 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा होगा जोकि OIS के साथ आएगा। साथ में 50MP 3x पेरिस्कोप कैमरा भी OIS के साथ आएगा। फोन का तीसरा कैमरा 8MP सेंसर होगा। वहीं, फ्रंट में पहले मॉडल की तरह ही 50MP कैमरा हो सकता है।
चार्जिंग
चार्जिंग: Vivo V60 डिवाइस में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। जिससे बड़ी बैटरी को बेहद तेजी से चार्ज किया जा सकेगा।
सिक्योरिटी और अन्य फीचर्स: फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा यह IP69 रेटिंग के साथ आ सकता है। जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा।