Samsung Galaxy M56 5G

Galaxy M56 5G बहुत जल्दी भारत में लॉन्च होने वाला है. ये फोन Galaxy M55 5G का सक्सेसर होगा. जिसे अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने सैमसंग Galaxy M56 5G की लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है. फोन के डिजायन को भी कंपनी की तरफ से टीज किया गया है.

Samsung Galaxy M56 5G डिज़ाइन और बिल्ड

  • नया Galaxy M56 5G, M55 के मुकाबले 30% ज्यादा पतला है।
  • थिकनेस: 7.2mm (M55 की थी 7.8mm)
  • हल्का, पतला और प्रीमियम लुक वाला डिज़ाइन।
  • रियर कैमरा में नया पिल-शेप्ड मॉड्यूल, जो पहले से अलग है।

इस टीज में फोन की मेजर स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है। सैमसंग के इस फोन के बारे में दावा किया गया है कि ये पिछले फोन के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा पतला होगा। Galaxy M56 5G को, सबसे पहले एक पॉपुलर बेंचमार्किंग साइट पर स्पॉट किया गया था। जिसने चिपसेट, रैम और OS डिटेल समेत इसके कुछ जरूरी स्पेसिफिकेशन्स को सजेस्ट किया था।

इंडिया लॉन्च डिटेल

  • Galaxy M56 5G भारत में 17 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
  • यह फोन Amazon पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध होगा।
  • कंपनी के मुताबिक, यह अपने सेगमेंट का सबसे पतला फोन होगा।

ये फोन भारत में 17 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. ये Galaxy M55 5G की तुलना में 30 प्रतिशत पतला है। फोन की थिकनेस 7.2 मिमी है। इसके पुराने मॉडल की थिकनेस 7.8 मिमी है और वजन 180 ग्राम है। हैंडसेट के लिए अमेजन पर लाइव की गई माइक्रोसाइट से एक बात निकलकर सामने आई है। ये फोन सेल के लिए अमेजन पर आएगा। इस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि ये अपने सेगमेंट का सबसे पतला फोन है। बात अगर इसके प्राइस की करें तो फोन के प्राइस का खउलासा इसके पोस्टर से हुआ है। फोन की कीमत 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है।

आपको बता दें कि Galaxy M55 5G के 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,999 थी। वहीं 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपए। वहीं 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 32,999 रुपये थी।

Galaxy M56 5G के स्पेसिफिकेशन्स –

  • डिस्प्ले sAMOLED+ डिस्प्ले
  • कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ का प्रोटेक्शन
  • विजन बूस्टर सपोर्ट
  • 36% पतले बेज़ल्स और 33% ज्यादा ब्राइटनेस

सैमसंग Galaxy M56 5G की डिस्पले में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा। जिसके बारे में बताया जाता है कि ये पुराने मॉडल की तुलना में फोन को 2 मीटर तक गिरने से बचाता है और 4 गुना बेहतर स्क्रैच रेज़िस्टेंस देता है। Galaxy M56 5G में विजन बूस्टर के साथ sAMOLED+ डिस्पले । इसी के साथ इस फोन में पुराने हैंडसेट की तुलना में 36 प्रतिशत पतले बेजल और 33 प्रतिशत ज्यादा ब्राइटनेस होगी।

Realme Narzo 80 Pro 5G लॉन्च – कीमत, फीचर्स और ऑफर

कैमरा सेटअप – रियर कैमरा:

  • 50MP OIS मेन कैमरा
  • 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस
  • 2MP मैक्रो कैमरा
  • फ्रंट कैमरा: 12MP HDR सपोर्ट के साथ
  • AI फीचर्स जैसे- ऑब्जेक्ट इरेज़र, इमेज क्लिपर
  • बेहतर नाइट फोटोग्राफी के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया

Samsung Galaxy M56 5G के कैमरे की बात करें, तो इसमें नया रियर कैमरा मॉड्यूल डिजाइन होगा। Galaxy M55 5G के रियर कैमरे में लगाने के लिए तीन अलग-अलग सर्कुलर स्लॉट दिए गए थे। वहीं आने वाले M56 5G में एक वर्टिकल, हल्का उठा हुआ पिल-शेप्ड आइलैंड होगा। इस आइलैंड के अंदर, मेन और अल्ट्रा-वाइड कैमरों को रखने के लिए एक छोटी पिल-शेप्ड यूनिट दी गई है। जबकि मैक्रो शूटर को इसके नीचे एक सर्कुलर स्लॉट में रखा गया है।

Samsung Galaxy M56 5G के नए डिजान किए गए रियर कैमरा मॉड्यूल में 50-मेगापिक्सल का OIS-सपोर्टेड मेन सेंसर है। दूसरा वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है। तीसरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। इस फोन को बेहतर नाइट फोटोग्राफी को सपोर्ट करने के लिए टीज किया गया है। इसमें 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर HDR सपोर्ट के साथ मिलेगा। फोन में AI इमेजिंग टूल्स जैसे ऑब्जेक्ट इरेजर और इमेज क्लिपर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

  • चिपसेट: Exynos 1480
  • रैम: 8GB
  • OS: Android 15 (संभावित)
  • यूआई: One UI स्किन

Galaxy M56 5G हाल ही में गीकबेंच पर दिखाई दिया था. जहां इसका मॉडल नंबर SM-M566B था. हैंडसेट में Exynos 1480 चिपसेट के साथ 8GB रैम दी जाएगी. ये फोन Android 15 पर One UI स्किन के साथ चलेगा।

ये फोन गैलेक्सी एम55 5जी का सक्सेसर है

गैलेक्सी एम55 5जी में 6.7 इंच AMOLED Plus डिस्प्ले है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में क्वालकॉम के Snapdragon चिपसेट का है. डिवाइस में बैटरी कैपिसिटी 5000एमएएच की है. इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. Android 14 पर रन करने वाला ये सैमसंग फोन 256GB स्टोरेज के साथ आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *