redmi note 14 se 5g

शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने भारतीय बाजार में अपनी ‘नोट 14’ सीरीज को आगे बढ़ाया हैय़ कंपनी ने देश में चौथा स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च कर दिया है। फोन का नाम Redmi Note 14 SE 5G है इसमें कम कीमत पर स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं। फोन में 50MP Camera और 5,110mAh battery दी गई है। आइए जाते हैं इस पोन में आपको क्या कुछ नया मिलने वाला है।

Redmi Note 14 SE 5G प्राइस

बात करें प्राइस की तो रेडमी नोट 14 एसई 15 हजार से कम का 5जी फोन है। इसे 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन 6GB रेम के साथ 128GB Storage सपोर्ट करता है। शुरुआती सेल में कंपनी ने इसपर 1,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भही दिया है। इस ऑफर के तहत Note 14 SE को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बात करें सेल की तो इस सस्ते रेडमी मोबाइल की सेल 7 अगस्त से शुरू होगी। इस फोन को आप Crimson Art, Mystique White और Titan Black में खरीद सकते है।

Redmi Note 14 SE 5G स्पेसिफिकेशन्स
6.67″ 120Hz AMOLED Display
MediaTek Dimensity 7025 Ultra
6GB RAM + 128GB Storage
50MP Rear Camera
16MP Selfie Camera
5,110mAh Battery
45W fast charging

डिस्प्ले

फ़ीचरविवरण
स्क्रीन साइज6.67 इंच फुलएचडी+
रेजोल्यूशन2400 x 1080 पिक्सल
डिस्प्ले टाइपAMOLED, पंच-होल स्टाइल स्क्रीन
रिफ्रेश रेट120Hz
पीक ब्राइटनेस2100 निट्स
फिंगरप्रिंट सेंसरइन-डिस्प्ले
प्रोटेक्शनGorilla Glass 5

डिस्पले की बात करें तो रेडमी नोट 14 एसई 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्पले पर लॉन्च किया गया है। इसकी स्क्रीन 6.67 इंच की फुलएचडी+ है जोकि पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है। इसमें एमोलेड पैनल मिलता है साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट है और 2100निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है। कंपनी ने अपने इस नए फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन लेयर लगाई गई है।

Redmi Note 14 SE परफॉर्मेंस

फ़ीचरविवरण
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 + Hyper OS
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7025 Ultra
कोर आर्किटेक्चरऑक्टा-कोर, 6nm
क्लॉक स्पीड2.0GHz से 2.5GHz
GPU सपोर्टहै

बात करें परफॉर्मेंस की तो यह रेडमी फोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है। यह फोन Hyper OS के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है और 2GHz से लेकर 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह रेडमी 5जी फोन जीपीयू सपोर्ट करता है।

मेमोरी

फ़ीचरविवरण
RAM6GB फिजिकल + 6GB वर्चुअल (Expandable)
इंटरनल स्टोरेज128GB
स्टोरेज एक्सपेंशनमेमोरी कार्ड से संभव

Redmi Note 14 SE 5G को 6जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में आपको एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी भी मिलती है। इसकी मदद से मोबाइल की 6जीबी फिजिकल रैम में 6जीबी वचुर्अल रैम को जोड़ा जा सकता है। बात करें स्टोरेज की तो स्मार्टफोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।

कैमरा

फ़ीचरविवरण
रियर कैमराट्रिपल कैमरा सेटअप
प्राइमरी सेंसर50MP LYT600 OIS, f/1.5
सेकेंडरी कैमरा8MP Ultrawide
थर्ड कैमरा2MP Macro
फ्रंट कैमरा20MP सेल्फी कैमरा

फोटोग्राफी के लिए नया 5जी फोन रेडमी नोट 14 एसई ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट के साथ आता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.5 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल LYT600 OIS सेंसर दिया गया है। यह सेसर 8 मेगापिक्सल Ultrawide एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल Macro सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। बात करें सेल्फी कैमरे की तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी का ये 5जी फोन 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

फ़ीचरविवरण
बैटरी कैपेसिटी5,110mAh
बैटरी हेल्थ4 साल
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट45W फास्ट चार्जिंग

नोट 14 एसई बड़ी बैटरी वाला फोन है। पावर बैकअप के लिए इसे तगड़ी 5,110एमएएच बैटरी से लैस करके बाजार में लॉन्च किया गया है। ब्रांड के अनुसार यह 4 साल की बैटरी हेल्थ के साथ आती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

अन्य फीचर्स

Redmi Note 14 SE 5G फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है। जिससे यह फोन पानी व धूल से सेफ रहता है। कनेक्टिविटी के लिए इस मोबाइल में 5GHz Wi-Fi और Bluetooth 5.3 मिलता है। यह फोन को Infrared टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इसकी मदद से फोन को रिमोट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक और Dolby Atmos वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर्स लगाए गए हैं।

Vivo V60 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च – 6500mAh बैटरी, 100x Zoom कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *