Realme Narzo 80 Pro 5G

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने आज अपनी ‘नारज़ो’ सीरीज को और आगे बढ़ाते हुए दो नए 5जी फोन realme Narzo 80x और realme Narzo 80 Pro लॉन्च किए हैं।

नारज़ो 80एक्स एक लो बजट डिवाइस है, वहीं नारज़ो 80 प्रो 5जी फोन मिड बजट सेग्मेंट का फोन है। इसका कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी को आप इस पोस्ट में आगे पढ़ सकते हैं।

Realme Narzo 80 Pro 5G की कीमत और Availability

Realme Narzo 80 Pro 5G भारत में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 19,999 रखी गई है। इसपर 2,000 के इंस्टेंट कूपन डिस्काउंट के साथ इसे मात्र ₹17,999 में खरीद सकते हैं। इसके 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 21,499 है।

ऑफर के तहत इसे आप 19,499 में खरीद सकते हैं। इसके सबसे टॉप वैरियंट 12GB + 256GB का प्राइस 23,499 है। इसे आप 2,000 कूपन छूट के बाद सिर्फ 21,499 में खरीद सकते हैं।

Sale Details

  • Early Bird Sale: 9 अप्रैल | शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक
  • Limited Period Sale: 11 अप्रैल | शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक
  • No Cost EMI: 6 महीने तक

इस फोन की Early Bird Sale 9 अप्रैल को शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक रहेगी। इसके बाद Limited Period Sale 11 अप्रैल को शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक होगी। इसे आप realme.com और Amazon से खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस फोन के सभी वेरिएंट्स पर 6 महीने तक की नो कॉस्ट EMI का ऑफर भी मिल रहा है।

स्पेसिफिकेशन्स

Performance

  • MediaTek Dimensity 7400 Processor
  • 4nm Fabrication
  • Mali-G615 MC2 GPU
  • MediaTek 6th Gen NPU 655
  • 6050mm² VC Cooling System

इस फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गाया है। यह 4एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जो 2.0GHz से लेकर 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस रियलमी 5जी फोन में mali-G615 MC2 GPU मिलता है। फोन को एआई की पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक का ही 6th जेनरेशन NPU 655 है।इस फोन में 6050mm² लार्ज वीसी कूलिंग सिस्टम लगाया गया है।

RAM & Storage

  • RAM: 8GB / 12GB (Virtual RAM Expandable upto 26GB)
  • Storage: upto 256GB


रियलमी नारज़ो 80 प्रो भारत में 8जीबी रैम और 12जीबी रैम के साथ आया है। यह फोन रैम एक्सपेंशन तकनीक से लैस है। फोन के 8जीबी रैम मॉडल में 10जीबी तक की वर्चुअल रैम जोड़कर इसे 18GB RAM (8जीबी+10जीबी) तक की ताकत देता है। इसी तरह इसके 12जीबी रैम वेरिएंट में 14जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 26GB RAM (12जीबी+14जीबी) की पावर मिलती है।

Battery, Camera और डिस्पले भी है कमाल

  • 6,000mAh Big Battery
  • 80W Super Fast Charging


पावर बैकअप के लिए इस रियलमी 5जी फोन नारज़ो 70 प्रो को बड़ी 6,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

Camera

  • Rear Camera: 50MP Sony IMX882 Sensor + 2MP Monochrome Lens
  • Selfie Camera: 16MP Sony IMX480 Sensor


फोटोग्राफी की बात करें तो यह रियलमी 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 मेन सेंसर है । इसका मेन सेंसर एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल monochrome लेंस के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल सोनी IMX480 सेंसर दिया गया है।

Display

  • 6.77-इंच FHD+ Display
  • 1.5K Resolution
  • 120Hz Refresh Rate
  • 4500nits Brightness
  • In-Display Fingerprint Sensor

रियलमी नारज़ो 80 प्रो 5जी फोन 2392 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलती है। यह पंच-होल स्टाइल वाली डिस्पले है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिग रेट के साथ 4500निट्स पिक ब्राइटनेस मिलता है। इस रियलमी 5जी फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

Motorola Edge 60 Stylus 5G भारत में जल्द लॉन्च | जानें फीचर्स, लॉन्च डेट और प्राइस

क्यों खरीदें ये फोन?

  • दमदार परफॉर्मेंस
  • Long Battery Backup
  • Fast Charging
  • शानदार कैमरा क्वालिटी
  • 4500nits ब्राइट डिस्प्ले
  • 5G Future Ready

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *