By | November 14, 2025
OnePlus 15

OnePlus 15 भारत में लॉन्च: स्मार्टफोन्स की दुनिया में वनप्लस ने आज वो कर दिखाया है जिसका सपना शायद सभी बड़े मोबाइल ब्रांड्स ने देखा होगा। वनप्लस भारत की पहली ऐसी कंपनी बनी है जिसने इंडिया का पहला Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 वाला मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यह कारनामा किया है नए फ्लैग​शिप फोन OnePlus 15 से। पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स और एडवांस फीचर्स से लैस वनप्लस के इस प्रीमियम स्मार्टफोन ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है। आइए आपको फोन की सेल और ऑफर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं…

कंपनी ने वनप्लस 15 को क्वालकॉम के 3नैनोमीटर प्रोसेस पर बने स्नैपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 चिपसेट पर लॉन्च किया है। जोकि 4.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं बात करें ग्राफिक्स की तो इसमें Adreno 840 जीपीयू दिया गया है।

OnePlus 15 की कैसी है परफॉर्मेंस

हैवी गेमिंग और हाई परफॉर्मेंस के दौरान स्मार्टफोन को ठंडा रखने के लिए इसमें 360 Cryo-Velocity कूलिंग सिस्टम मौजूद है। वनप्लस 15 मोबाइल LPDDR5X Ultra+ RAM और UFS 4.1 Storage टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।

बात बैटरी की करें तो OnePlus 15 बेहद ही शक्तिशाली 7300mAh battery पर लॉन्च हुआ है। इसकी बैटरी टेस्टिंग में यह 17 घंटे, 06 मिनट का PC Mark battery बेंचमार्क स्कोर अचीव कर चुकी है।

आपको बता दें कि 4 साल तक इसकी बैटरी हेल्थ 80% से ज्यादा रहेगी। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 120W SuperVOOC वायर्ड और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग तकनीक दी गई है।

बैटरी, डिस्पले और कैमरा

फीचरविवरण
बैटरी क्षमता7300mAh
बैटरी टेस्ट स्कोर (PC Mark)17 घंटे 06 मिनट
बैटरी हेल्थ लाइफ4 साल तक 80% से अधिक
वायर्ड चार्जिंग120W SuperVOOC
वायरलेस चार्जिंग50W AirVOOC

अब बारी आती है डिस्पले की। OnePlus 15 5G फोन 2772 x 1272 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की बड़ी और QHD+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह एक LTPO OLED पैनल पर बनी 1.5K स्क्रीन है। डिस्पले में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल जाता है। मोबाइल गेमिंग के दौरान वनप्लस 15 165Hz तक का रिफ्रेश रेट आउटपुट दे सकता है। फोन की डिस्पले में आपको 450ppi और 1800nits ब्राइटनेस मिल जाती है। यह बनप्लस का नया फोन इन-डिस्प्ले अल्ट्रासाउंड फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले साइज6.78-इंच
डिस्प्ले रेज़ोल्यूशन2772 x 1272 पिक्सल
डिस्प्ले टाइपLTPO OLED, QHD+ (1.5K)
रिफ्रेश रेट120Hz (गेमिंग के दौरान 165Hz तक)
पिक्सल डेंसिटी450 ppi
ब्राइटनेस1800 nits
फिंगरप्रिंट सेंसरइन-डिस्प्ले अल्ट्रासाउंड सेंसर

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 15 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony IMX906 मेन सेंसर दिया गया है। दूसरा एफ/2.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल telephoto S5KJN5 लेंस है। वहीं तीसरे लेस की बात करें तो इसमें 116° एफओवी वाला 50 मेगापिक्सल Ultra-Wide OV50D सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल वाला Sony IMX709 कैमरा सपोर्ट करता है।

कैमरा प्रकाररेज़ोल्यूशनसेंसरअपर्चरअन्य विवरण
मुख्य (Rear)50 MPSony IMX906f/1.8
टेलीफोटो (Rear)50 MPS5KJN5f/2.8
अल्ट्रा-वाइड (Rear)50 MPOV50D116° FOV
सेल्फ़ी / फ्रंट कैमरा32 MPSony IMX709f/2.4वीडियो कॉलिंग सपोर्ट

इसके फीचर्स की बात करें तो वनप्लस 15 में Bluetooth 6.0 और NFC के साथ Wi-Fi 7 और डेडिकेटेड वाई-फाई चिप लगाई गई है। इस फोन में कंपनी ने 16 5G Bands दिए हैं ​जो जियो, एयरटेल और वीई नेटवर्क पर तेजी से काम करेंगे। USB 3.2 Gen 1, नॉइस कैंसलेशन वाले 3-Mic और Infrared Remote Control जैसे फीचर्स भी पोन में मौजूद हैं।

फीचरविवरण
BluetoothBluetooth 6.0
Wi-FiWi-Fi 7
Wi-Fi चिपडेडिकेटेड वाई-फाई चिप
NFCमौजूद
5G Bands16 5G Bands (Jio, Airtel, Vi के साथ तेज काम करने योग्य)
USBUSB 3.2 Gen 1
माइक्रोफोन3-Mic (Noise Cancellation सपोर्ट)
Infrared Remoteसपोर्टेड

प्राइस की बात करें तो OnePlus 15 72,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इस प्राइस पर फोन में 12GB RAM के साथ 256GB Storage मिलेगी। वहीं 16GB RAM वाला वनप्लस 15, 79,999 रुपये का है जिसमें 512GB Storage दी गई है। वनप्लस 15, 13 नवंबर से ही सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इसे आप Infinite Black, Sand Storm और Ultra Violet कलर में खरीद सकते हैं।

मॉडलकीमत (₹)RAMस्टोरेजउपलब्धताकलर विकल्प
OnePlus 1572,99912GB256GB13 नवंबर से उपलब्धInfinite Black, Sand Storm, Ultra Violet
OnePlus 1579,99916GB512GB13 नवंबर से उपलब्धInfinite Black, Sand Storm, Ultra Violet

वनप्लस 15 पर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को कंपनी 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया गया है।यह छूट EMI बनवाने पर मिलेगी। वहीं इस बैंक कार्ड से फुल पेमेंट करने पर 3,500 का डिस्काउंट भी मिलेगा। यानी HDFC Credit card पर OnePlus 15 68,999 रुपये का पड़ेगा।

HDFC कार्ड पर 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट

ऑफर प्रकारभुगतान का तरीकाडिस्काउंट राशिफ़ाइनल प्राइस (OnePlus 15)
इंस्टेंट डिस्काउंटHDFC क्रेडिट कार्ड (EMI)₹4,000₹68,999
इंस्टेंट डिस्काउंटHDFC क्रेडिट कार्ड (फुल पेमेंट)₹3,500₹68,999

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *