Oneplus 13T

OnePlus 13T को लेकर एक खबर सामने आ रही है, ये फोन जल्दी ही लॉन्च होने वाला है। इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस फोन को लेकर जो ताजा लीक हुआ है उसमें इस फोन की रियल ईमेज सामने आ गई है। फोटो के जरिये फोन के डिजाइन का पता चल गया है। इसी के साथ लीक में वनप्लस 13टी की स्पेसिफिकेशन्स भी इंटरनेट सामने आ गई है। ये फोन किस तरह का होगा और इसमें कैसे फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे, आइए आपको इस पोस्ट में बताते हैं…

वनप्लस 13T की ईमेज (लीक) – वनप्लस 13टी जो इमेज लीकर हुई है उससे पता चला है कि ये एक प्रीमियम फोन होगा।इस फोन को कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस मोबाइल फोन के दो कलर सामने आए हैं जिनका नाम Heartbeat Pink और Morning Mist Gray है। बात करें इसके कैमरे की तो सामने आई फोटो से पता चला है कि फोन में स्क्वायर शेप का रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें दो लेंस वर्टिकली प्लेस्ड होंगे और इन कैमरा लेंस के साइड में एलइडी फ्लैश के साथ सेंसर लगा होगा।

OnePlus 13T के फ्रंट और बैक दोनों ओर ग्लास पैनल दिया गया है जोकि इसे सानदार लुक देता है। इसके रियर पर ठीक बीच में वनप्लस की ब्रांडिंग भी दी गई है। फोन के राइट फ्रेम पर उपरी की ओर एक एक्शन बटन दिया गया है। वाल्यूम रॉकर और पावर बटन फोन के लेफ्ट फ्रेम पर दिए गए हैं। इसी तरह लोवर फ्रेम पर यूएसबी पोर्ट, स्पीकर और सिम स्लॉट दिया गया है।

OnePlus 13T स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • Qualcomm Snapdragon 8 Elite
  • 6.3″ 1.5K OLED Display
  • 6,100mAh Battery
  • 80W Fast Charging
  • 32MP Selfie Camera
  • 50MP+50MP Back Camera

प्रोसेसर
बात करें प्रोसेसर की तो इस फोन में गेमिंग के लिए काफी पावरफुल चिपसेट मिल सकता है। वनप्लस 13टी को क्वालकॉम के मोबाइल चिपसेट स्नेपड्रैगन 8 एलिट पर लॉन्च किया जा सकता है। यही प्रोसेसर हमें इसके बादद आने वाले OnePlus 13 में भी देखने को मिल सकता है। यह 3नेनौमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना 8 कोर सीपीयू है चिपसेट है। यह चिपसेट 4.32गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हहहो सकता है। इसमें LPDDR5x RAM + UFS 4.0 storage देखने को मिल सकती है।

स्क्रीन वनप्लस 13T एक कॉम्पैक्ट 5G फोन होगा जिसमें 6.3-इंच की स्क्रीन दी जाएगी। यह फ्लेट पैनल पर बनी एक ओएलईडी डिस्प्ले बताई जा रही है। इसमें 1.5के पिक्सल रेजोल्यूशन और120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकता है। फोन में 1600निट्स ब्राइटनेस के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

फोन की बैटरी, कैमरा और अदर फीचर्स

इस फोन में आपको एक बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। लीक में सामने आया है कि यह वनप्लस 13टी 5जी फोन पावर बैकअप के लिए 100एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 80वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है। यह वनप्लस 5जी फोन वायरलेस चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगा या नहीं अभी इस बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है। लेकिन फोन के अदर स्पेसिफिकेशन्स को देखकर ये कहा जा सकता है कि इसमें वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी मिल सकती है।

फोटोग्राफी की बात करें तो OnePlus 13T 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल Sony LYT700 मेन सेंसर होगा। दूसरा सेंसर 50 मेगापिक्सल का Samsung JN5 2x telephoto लेंस दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन को 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

लीक में जो OnePlus 13T के फीचर्स सामने आए हैं उसके अनुसार यह मोबाइल IP68 और IP69 रेटिंग के साथ मार्केट में आएगा। इस फोन में WiFi 7, Bluetooth 5.4 सहित NFC और IR blaster भी मिलेगा। वहीं वनप्लस 13टी में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मौजूद रहेंगे। इस फोन के लॉन्च को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन को देखकर इसे लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *