
Motorola ने कुछ ही दिन पहले भारत में स्टाइलिश 5जी फोन Edge 60 Fusion लॉन्च किया है। इस फोन को आप 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा सकते हैं। यह भारत का पहला फोन है जिसमें MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर मिलता है। कंपनी ऐज 60 फ्यूजन के बाद इसी सीरीज में एक और नया 5जी मोबाइल लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Stylus नाम से लॉन्च हो सकता है
मोटोरोला ऐज 60 स्टायलस की जानकारी टिपस्टर अभिषेक यादव के जरिये सामने आई है। Motorola Edge 60 stylus 17 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस बाबत कोई ऑफिशियल डिटेल नहीं दी है।
लीक की मानें तो यह मोटोरोला का मोबाइल Stylus pen के साथ आएगा। लॉन्च के बाद ये फोन इसी महीने भारत में सेल के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा। लीक में इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर की गई है।
Motorola Edge 60 Stylus क्वालकॉम के Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर लॉन्च होगा। इस फोन में 8जीबी रैम देखने को मिल सकती है। वहीं लीक से पता चला है कि यह मोटोरोला मोबाइल एंड्ररॉयड 15 के साथ आएगा। इस फोन में 6.7 इंच की POLED स्क्रीन दिए जाने की बात सामने आई है। इसके साथ आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा।
Motorola Edge 60 Stylus में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा मिल सकता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस होगा।
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इस फोन में 68वॉट फास्ट चार्जिंग और 15वॉट वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000mAh बैटरी मिल सकती है।
Motorola Edge 60 स्टाइल के फीचर्स और प्राइस
- GB RAM + 256GB Storage – 22,999
- 12GB RAM + 256GB Storage – 24,999
मोटोरोला ऐज 60 फ्यूज़न भारत में दो रैम वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके 8GB RAM मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है और 12GB RAM का प्राइस 24,999 रुपये है। ये दोनों वेरिएंट 256GB स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।
- डिस्प्ले
- 6.7-इंच 1.5K AMOLED स्क्रीन
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- 4500nits ब्राइटनेस
- Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन
मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन 5जी फोन 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्पले सपोर्ट करता है। यह एक 6.7-इंच की सुपरएचडी+ 1.5के एमोलेड डिस्प्ले है। इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 4500निट्स ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नालॉजी मिलती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 7आई की लेयर मौजूद है।
- प्रोसेसर
- MediaTek Dimensity 7400
- Android 15
Edge 60 Fusion मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर पर काम करता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। यह फोन एंड्रॉयड 15 चलता है।
- कैमरा
- 50MP LYT 700C मेन कैमरा
- 13MP Ultra Wide + Macro Lens
- 32MP फ्रंट कैमरा
फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें एक एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल LYT 700C मेन सेंसर है। दूसरा 120° एफओवी वाला 13 मेगापिक्सल Ultra wide + Macro लेंस है। तीसरा कैमरा थर्ड 3-इन-1 लाइट सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
- बैटरी
- 5,500mAh
- 68W Turbo फास्ट चार्जिंग
पावर बैकअप के लिए मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन 5जी फोन में तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 68वॉट फास्ट चार्जिंग मिलती है।
- अन्य फीचर्स
- MIL-810H सर्टिफिकेशन
- IP69 रेटिंग
- Moto Gestures
- Bluetooth 5.4, Wi-Fi 6, NFC
ये हैं दुनिया के TOP 5 Best Fastest Smartphones
मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन MIL-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड बॉडी पर बना है। इसके साथ IP69 रेटिंग भी दी गई है। इस फोन में Moto Gestures और AI की क्षमता भी मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.4 दिया गया है। इसमें Wi-Fi 6 के साथ NFC का सपोर्ट भी दिया गया है।
ये फोन उनके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जो स्टाइलस पेन वाला स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं। इसकी दमदार परफॉर्मेंस, शानदार कैमरा और तगड़ी बैटरी इसे बाकी फोन्स से अलग बनाती है।