
भारतीय मोबाइल कंपनी लावा इंटरनेशनल ने आज देश में अपना नया स्मार्टफोन LAVA Bold 5G लॉन्च किया है। कंपनी ने कम कीमत वाला 5जी मोबाइल LAVA Bold 5G इंडिया में लॉन्च किया है जिसे आप ऑफर के तहत सिर्फ 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं। यह नया सस्ता लावा 5जी फोन 64MP Camera, Curved AMOLED Display और 8GB RAM की से लैस है। लावा बोल्ड 5जी का प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
- LAVA Bold 5G प्राइस
- 4GB RAM + 128GB Storage – ₹11,999
- 6GB RAM + 128GB Storage – ₹12,999
- 8GB RAM + 128GB Storage – ₹13,999
LAVA Bold 5G फोन भारत में तीन रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है और तीनों ही 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। इसके प्राइस की बात करें तो इसके 4जीबी रैम वेरिएंट को 11,999 रुपये में लाया गया है। फोन के 6जीबी रैम मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है । इसके सबसे बड़े मॉडल यानी 8जीबी रैम वाले 5जी फोन का प्राइस 13,999 रुपये है।
शुरुआती सेल में कंपनी इस 5जी फोन (LAVA Bold 5G) पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। शॉपिंग साइट अमेजन पर यह मोबाइल बैंक ऑफर के तहत 1500 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। यह बेनिफिट ICICI और SBI क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा इस तरह से LAVA Bold 5G का रेट 10,499 रुपये पड़ेगा। कंपनी ने इस फोन को Sapphire Blue कलर में लॉन्च किया है।
LAVA Bold 5G के स्पेसिफिकेशन्स
- LAVA Bold 5G स्पेसिफिकेशन्स
- 6.67″ 3D Curved AMOLED Display
- MediaTek Dimensity 6300
- 8GB RAM + 128GB Storage
- 8GB Virtual RAM
- 64MP AI Sony Camera
- 16MP Selfie Camera
- 33W 5,000mAh Battery
डिस्प्ले : LAVA Bold 5G फोन पंच-होल स्टाइल वाली 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। इसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह सेग्मेंट का पहला 5जी फोन है जो इतने कम प्राइस पर ऐसी स्क्रीन दे रहा है। यह सस्ता 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच स्क्रीन सपोर्ट करता है। इसमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक भी मिलती है।
प्रोसेसर : प्रोसेसिंग के लिए LAVA Bold 5जीफोन में Mediatek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल CPU है जो 2GHz क्लॉक स्पीड से लेकर 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
मेमोरी : LAVA Bold 5G फोन भारत में 4जीबी RAM, 6जीबी RAM और 8जीबी RAM पर लाया गया है। ये तीनों ही वेरिएंट एक्सपेंडेबल वर्चुअल RAM टेक्नोलॉजी से लैस हैं जो इनकी पावर को डबल करती है। यानी इस फोन के 4जीबी RAM मॉडल में एक्स्ट्रा 4जीबी वचुर्अल RAM जोड़कर इसे 8जीबी RAM की ताकत दी जा सकती है। इसी तरह अन्य वेरिएंट 12जीबी RAM (6जीबी+6जीबी) और 16जीबी रैम (8जीबी+8जीबी) की ताकत से लैस हैं।
ओएस : LAVA Bold 5जी स्मार्टफोन को कंपनी ने Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया है। बेशक इसका ओएस एक साल पुराना है लेकिन लावा इंटरनेशल इस सस्ते 5जी मोबाइल के साथ 2 जेनरेशन की ओएस अपडेट साथ में दे रही है। यानी यह लावा 5जी फोन Android 16 पर अपडेट हो सकता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए LAVA Bold 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर LED फ्लैश से लैस 64 मेगापिक्सल मेन Sony सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी AI लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सस्ते 5जी फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए लावा बोल्ड 5जी फोन तगड़ी 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस किफायती 5जी फोन को 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।