iQOO Z10x

iQOO ने भारतीय बाजार में iQOO Z10x स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। दो कलर ऑप्शन में आने वाला iQOO का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस है।मिड रेंज स्मार्टपोन्स के लिए ये प्रोसेसर काफी अच्छा माना जाता है। Z10x में 6,500mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच ओएस के साथ आता है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। आइए आईक्यू Z10x के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या है iQOO Z10x का Price?

  • iQOO Z10x स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है:
  • 6GB + 128GB की कीमत ₹13,499 है,
  • 8GB + 128GB वेरिएंट ₹14,999 में मिलेगा,
  • जबकि 8GB + 256GB मॉडल की कीमत ₹16,499 रखी गई है।

आईक्यू Z10x के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये, 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। कलर्स की बात करें तो यह फोन अल्ट्रामरीन और टाइटेनियम कलर में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 22 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। बैंक ऑफर के बाद इस फोन को 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

iQOO Z10x Specifications And Other Detail

  • फीचर- विवरण
  • डिस्प्ले साइज- 6.7 इंच
  • रेजोल्यूशन- 1080×2408 पिक्सल
  • रिफ्रेश रेट- 120Hz
  • पिक्सल डेंसिटी- 393ppi
  • प्रोसेसर- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300
  • रैम- 8GB
  • स्टोरेज- 256GB इनबिल्ट स्टोरेज
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- Android 15 (Funtouch OS 15)
  • बैटरी- 6,500mAh
  • फास्ट चार्जिंग- 44W
  • प्रोटेक्शन- IP64 रेटिंग (धूल और पानी से सुरक्षा)

iQOO Z10x में 6.7 इंच की काफी और शानदार डिस्प्ले दी गई है। डिस्पले का रेजोल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 393ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। गेमिंग को बेहतर बनाने के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB रैम और 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा दो अलग-अलग रैम और स्टोरेज वेरियंट भी हैं।

एंड्रॉयड की बात करें तो यह डिवाइस एंड्रॉयड 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर रन करता है। इसके एड्रॉयड अपडेट्स के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। iQOO Z10x में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। ये बैटरी काफी लम्बा बैकअप देती है इसे आप एक दिन तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह धूल और पानी से भी सुरक्षित रहता है।

फीचर- विवरण

  • रियर कैमरा- 50MP (ऑटोफोकस) + 2MP (बोकेह लेंस)
  • फ्रंट कैमरा- 8MP सेल्फी कैमरा
  • कनेक्टिविटी- Bluetooth 5.4, Wi-Fi 6
  • सिक्योरिटी- साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
  • ऑडियो- डुअल स्टीरियो स्पीकर
  • डाइमेंशन (लंबाई) – 165.70 मिमी
  • डाइमेंशन (चौड़ाई)- 76.30 मिमी
  • डाइमेंशन (मोटाई)- 8.0 मिमी
  • वजन – 204 ग्राम

कैमरा सेटअप की बात करें तो आईक्यू Z10x में डुअल रियर कैमरा मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा और साथ में 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.4 और Wi-Fi 6 का सपोर्ट मौजूद है। सिक्योरिटी के लिहाज़ से यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर का भी सपोर्ट है, जोकि बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस देता है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 165.70 मिमी, चौड़ाई 76.30 मिमी, मोटाई 8.0 मिमी और वजन 204 ग्राम है।

20 हजार से कम कीमत में Realme Narzo 70 Pro भी है एक शानदार फोन

आईक्यू Z10x 20 हजार से कम कीमत में लॉन्च होने वाला है। वहीं realme Narzo 70 Pro भी 20 हजार से कम कीमत में एक शानदार फोन साबित हो सकता है। इसमें स्मूथ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। परफॉर्मेंस के लिए Dimensity 7050 प्रोसेसर है। फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 50MP OIS कैमरा सेटअप। 67W वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। यह फोन सेगमेंट में फोन कई शानदार स्पेक्स ऑफर करता है। इसमें काफी अच्छी परफॉर्म मिलती है। इसे आप 20,000 रुपये से कम के बजट में खरीदा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *