Infinix Note 50s 5G+

Infinix Note 50s 5G+ ये फोन भारत में 18 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। इसके बारे में कंपनी ने पिछले सप्ताह अनाउंस किया था। इसमें एक ऐसा फीचर मिलने वाला है जो इसे सभी फोन से अलग बनाएगा। इनफिनिक्स के इस फोन में Scent-Tech फीचर मिलेगा जिससे मोबाइल में से खुशबू आएगी। इससे पहले कि ये फोन लॉन्च हो कंपनी ने इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा दिया है। इनफिनिक्स के इस आने वाले Infinix Note 50s 5G+ में आपको क्या कुछ देखने को मिलेगा आइए आपको बताते हैं…

Infinix Note 50s 5G+ इंडिया लॉन्च डेट

सबसे पहले इनफिनिक्स Note 50s 5G+ की लॉन्च डिटेल्स की बात करते हैं। इनफिनिक्स नोट 50एस 18 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी दोपहर के 12 बजे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये इसे लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग के बाद ही फोन की कीमत और सेल डिटेल्स पर से पर्दा उठाया जाएगा।इस लॉन्चिंग इवेंट को आप इनफिनिक्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं।

जानिए किस किस कलर में लॉन्च होगा इनफिनिक्स Note 50s 5G+

  • Titanium Grey (Metallic Finish)
  • Ruby Red (Metallic Finish)
  • Marine Drift Blue (Vegan Leather, Scent-Tech)

इनफिनिक्स Note 50s 5G+ के स्पेसिफिकेशन्स

  • 144Hz curved AMOLED Display
  • MediaTek Dimensity 7300 Ultimate
  • 64MP Dual Rear Camera
  • 13MP Selfie Camera
  • 45W 5,500mAh battery

परफॉर्मेंस

  • चिपसेट MediaTek Dimensity 7300 Ultimate
  • फेब्रिकेशन 4nm
  • CPU टाइप ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • AnTuTu स्कोर 700,000+ (कंपनी दावा)
  • गेमिंग परफॉर्मेंस 90fps सपोर्टेड गेमिंग

इनफिनिक्स का ये आने वाला इनफिनिक्स नोट 50एस 5जी+ एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च होगा। इसके साथ XOS 15 देखने को मिलेगा। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में मीडियाटेक डाइमें​सिटी 7300 अल्टीमेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह चिपसेट 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर काम करेगा। ये फोन गेमिंग को भी काफी अच्छे से सपोर्ट करेगा। इसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह फोन 700K+ AnTuTu स्कोर अचीव कर सकता है। इनफिनिक्स नोट 50एस 5जी+ पर 90fps पर gaming की जा सकती है।

बैटरी

  • बैटरी कैपेसिटी 5500mAh
  • चार्जिंग टेक्नोलॉजी All-Round FastCharge 3.0
  • फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 45W
  • बैटरी बैकअप 1 दिन तक का आरामदायक बैकअप

इस फोन में आपको बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। Infinix Note 50s को 5,500एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। ये बैटरी एक दिन का बैकअप आराम से देगी। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगी। ये एक ऑल-राउंड फास्टचा​र्ज 3.0 तकनीक होगी।

कैमरा

  • रियर कैमरा डुअल सेटअप
  • प्राइमरी सेंसर 64MP Sony IMX682
  • ज़ूम 10x Digital Zoom
  • फ़्लैश Dual LED Flash
  • AI फीचर्स AI Halo Timer, Night Mode
  • फ्रंट कैमरा 13MP सेल्फी कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स नोट 50एस 5+ फोन में डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। इसके बैक पैनल पर डुअल एलइडी फ्लैश से लैस 64 मेगापिक्सल मेन Sony IMX682 सेंसर होगा। यह कैमरा सेंसर 10x digital zoom और AI Halo timer सपोर्ट करेगा। वहीं इसके फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

डिस्प्ले

  • डिस्प्ले टाइप FHD+ LCD / AMOLED (संभावित)
  • स्क्रीन साइज जल्द खुलासा होगा
  • रिफ्रेश रेट 90Hz / 120Hz (संभावित)
  • टच सैंपलिंग रेट हाई-रेस्पॉन्स गेमिंग सपोर्ट
  • सुरक्षा TBD

Infinix Note 50s में आपको 6.78-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। यह पंच-होल स्टाइल वाली कर्व्ड एमोलेड डिस्पले होगी जोकि 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगा। सेफ्टी के लिए इसमें आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी देखने को मिलेगी।

अन्य फीचर्स

यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ लाया गया है। वहीं मोबाइल के पानी व धूल से बचाने के लिए इसे IP64 रेटिंग दी गई है। इस 5जी फोन में यूजर्स को IR blaster और Active Halo Lighting सहित AI आधारिक कैमरा फीचर्स भी प्राप्त होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *