Honor Power

Honor Power: टेक मार्केट में बड़ी बैटरी वाले फोन का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसके तहत कुछ दिन पहले 7,300mAh बैटरी वाला फोन भारत में लॉन्च हुआ था। वहीं अब चीन में एक नया फोन लॉन्च हुआ है जिसमें 8,000mAh Battery दी गई है। बड़ी बैटरी की यह कमाल टेक ब्रांड ऑनर ने किया है। कंपनी की ओर से नए फोन Honor Power को सबसे पहले चाइना में लॉन्च किया गया है। इस फोन में पावरफुल बैटरी के साथ ही स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और 12जीबी रैम दी गई है। इसमें 50एमपी ओआईएस कैमरा और 1.5के स्क्रीन भी देखने को मिलेगी।

प्राइस की बात करें तो ऑनर पावर 5जी फोन की कीमत 1999 युआन से शुरु होती है। ये प्राइस भारतीय करंसी में लगभग 23,299 रुपये बनता है। इसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज मिलती है। इस फोन के 12जीबी रैम मॉडल को 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें 256जीबी स्टोरेज और 512जीबी स्टोरेज देखने को मिलेगी। इनके प्राइस की बात करें तो क्रमश: 2199 युआन और 2499 युआन है। यह प्राइस भारतीय करंसी में 25,659 रुपये और 29,159 रुपये के करीब बनता है। Honor Power चाइना में 3 कलर ऑप्शन में आया है। इसमें Snow White,Phantom Night Black और Desert Gold कलर देखने को मिलेंगे।

क्या हैं ऑनर Power स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78″ 1.5K AMOLED Display
  • Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
  • 12GB RAM + 512GB Storage
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • 8000mAh Battery
  • 66W Fast Charging

ऑनर Power डिस्प्ले

  • 6.78-इंच 1.5K AMOLED स्क्रीन (2700 × 1224 पिक्सल)
  • डुअल पंच-होल डिजाइन
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस
  • 3840Hz PWM डिमिंग
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

ऑनर पावर 5जी की डिस्पले की बात करें तो इसमें 6.78-इंच की 1.5के स्क्रीन देखने को मिलेगी। यह स्क्रीन 2700 × 1224 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली होगी। इसमें डुअल पंच-होल के साथ एमोलेड पैनल देखने को मिलेगा। इस स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 4000निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। डिस्पले में 3840Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट सहित इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

प्रोसेसर

  • Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 (4nm)
  • क्लॉक स्पीड: 2.63GHz
  • GPU: Adreno 720
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15 (MagicOS 9.0 के साथ)

प्रोसेसर की बात करें तो Honor Power 5G फोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है। यह MagicOS 9.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम का स्नेपड्रेगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए Honor Power 5G में Adreno 720 GPU मिलता है।

कैमरा

  • रियर कैमरा: 50MP OIS प्राइमरी सेंसर (f/1.95) + 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल (f/2.2)
  • फ्रंट कैमरा: 16MP सेल्फी सेंसर

ऑनर पावर 5जी में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.95 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल OIS सेंसर है। यह सेंसर एफ/2.2 अपर्चर वाले 5 मेगापिक्सल ultra-wide एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।

बैटरी

  • 8000mAh बड़ी बैटरी
  • 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • 25 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का दावा

ऑनर पावर 5जी की बैटरी ही इस फोन की सबसे बड़ी खूबी है। इस फोन को तगड़ी 8,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसके बारे में कंपनी दावा करती है कि फुल चार्ज के बाद इस फोन में लगातार 25 घंटे तक वीडियो देखी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। बैटरी के मामले में ये फोन काफी पावरफुल है।

अन्य फीचर्स

  • Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3, NFC
  • स्टीरियो स्पीकर्स
  • IP रेटिंग (पानी व धूल से सुरक्षा)

ऑनर पावर 5जी फोन में Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.3 सहित NFC का ऑप्शन भी मौजूद है। यह मोबाइल स्टीरियो स्पीकर्स सपोर्ट करता है। वहीं मोबाइल को पानी व धूल से बचाने के लिए इसे आईपी रेटिंग के साथ पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *