CMF Phone 2 Pro

कब होगा CMF Phone 2 Pro का इंडिया लॉन्च?

सीएमएफ फोन 2 प्रो 28 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा,इसे लॉन्च करने के लिए एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट होगा। जिसके मंच से नया CMF Phone सबसे पहले भारतीय बाजार में कदम रखेगा और फिर इसे सेल के लिए दूसरे देशों में उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि इस लॉन्च इवेंट में सीएमएफ फोन 2 प्रो के साथ ही कंपनी के तीन नए ऑडियो प्रोडक्ट भी लॉन्च होंगे, जिनमें CMF Buds 2, Buds 2a और Buds 2 Plus भी शामिल होंगे।

CMF Phone 2 Pro स्पेसि​फिकेशन्स

  • 6.7″ sAMOLED 120Hz Display
  • MediaTek Dimensity 8050
  • 8GB RAM + 128GB Storage
  • 32MP Selfie Camera
  • 50MP Back Camera
  • 44W 5,100mAh Battery

डिस्प्ले : सीएमएफ फोन 2 प्रो स्मार्टफोन को 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इस मोबाइल फोन में आपको सुपर एमोलेड LTPS स्क्रीन देखने को मिल सकती है जिसके साथ 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी आपको मिल सकते हैं।

परफॉर्मेंस : CMF Phone 2 Pro को लेटेस्ट Android 15 के साथ मार्केट में उतारा जाएगा और प्रोसेसिंग के लिए इस 5जी फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8050 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिल सकता है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना सीपीयू है जो 3.0GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

मेमोरी : इस फोन को लेकर जो अभी तक लीक्स सामने आई हैं उनकी मानें तो सीएमएफ फोन 3 Pro 6जीबी RAM और 8जीबी RAM पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में वचुर्अल RAM टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है जो फिजिकल RAM के साथ मिलकर उसे डबल करेगी। भारतीय बाजार में यह मोबाइल 128जीबी स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है।

कैमरा : इसे लेकर चर्चा है कि CMF Phone 2 Pro डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा साथ ही इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए अपकमिंग सीएमएफ फोन को तगड़ी 5,100एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक तथा 5वॉट रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।

गौरतलब है कि उपरोक्त स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स सिर्फ लीक और अनुमान के आधार पर बताए गए हैं। CMF Phone 2 Pro की कंफर्म डिटेल्स के लिए 28 अप्रैल को होने वाले लॉन्च का इंतजार करना होगा।

CMF Phone 1 के स्पेसिफिकेशन्स –

CMF Phone 1 मोबाइल 8 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च हुआ था। यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली 6.70-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ था जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल (FHD+) है। इसका पिक्सल डेंसिटी 395 PPI है और 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो हैं। CMF by Nothing Phone 1 फोन 2.5GHz मेगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में आपको 33W फास्ट चार्जिंग फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है ।

CMF Phone 1 फोन Android पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। यह एक ड्यूल सिम मोबाइल है फोन को Black, Blue, और Light Green Orange कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए आईपी52 रेटिंग है।

कनेक्टिविटी के लिए CMF by Nothing Phone 1 में वाई-फाई और USB टाइप सी है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। CMF by Nothing Phone 1 में फेस अनलॉक फीचर का साथ लॉन्च किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *