tesla vs byd

BYD vs Tesla: टेस्ला और BYD दोनो में इलैक्ट्रिक कारों को लेकर कढ़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। दोनो ही कंपनियां इलैक्ट्रिक कारों के ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती हैं।

2024 में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की नई टेक्नोलॉजी साथ ही सेल को लेकर एक नया आंकड़ा सामने आया है. इस मामले में चीन की BYD ने अमेरिका की Tesla को मात दी है। वहीं टेस्ला ने इंडियन मार्केट में एंट्री करने की पूरी तैयारी कर ली है। भारत सरकार ने भी उसका खुले दिल से स्वागत किया है। भारत में ईवी पॉलिसी में बदलाव करके इंपोर्ट ड्यूटी को 15 प्रतिशत तक लाया गया है। जिससे टेस्ला को काफी लाभ होने वाला है। ऐसे में क्या टेस्ला को बीवाईडी से जीतने में भारत से मदद मिलने जा रही है?

मस्क इस समय अमेरिका और यूरोप तक में ‘बॉयकॉट ट्रेंड’ का शिकार हो रहे हैं। लोग टेस्ला की गाड़ियों को खरीदने से बच रहे हैं। वहीं चीन जोकि टेस्ला का सबसे बड़े बाजार है वहां भी बीवाईडी ने टेस्ला पर बढ़त बनाई हुई है। ऐसे में भारत जैसे 150 अरब की आबादी वाले बड़े बाजार में टेस्ला की एंट्री काफी अहम हो जाती है

BYD vs Tesla: सरकार ने BYD को ना-ना कहा और Tesla को हां-हां!

सरकार ने ईवी के लिए एक पॉलिसी बनाई है। जिसमें 15 प्रतिशत की इंपोर्ट ड्यूटी पर इलेक्ट्रिक कारों के आयात का प्रावधान है। इसके साथ सरकार ने एक शर्त भी रखी है। शर्त के अनुसार उस कंपनी को भारत में तीन साल में अपनी कोई फैक्टरी या असेंबली लाइन लगानी होगी। इस पर उसे 50 करोड़ डॉलर का निवेश भी करना होगा। भारत सरकार लंबे समय से टेस्ला को यहां फैक्टरी लगाने का आग्रह कर रही है।

BYD vs Tesla: BYD ने भारत में एक अरब डॉलर के निवेश की योजना बनाई है। इसका प्रस्ताव सरकार के पास एक साल से से लंबित पढ़ा है। आपको बता दें कि भारत सरकार ने चीन और वहां की कंपनियों को लेकर एक नीति बनाई हुई है। चीन से होने वाले निवेश पर भारत सरकार की मंजूरी अनिवार्य है। इसकी वजह भारत और चीन के बीच 2020 से ही सीमा को लेकर तनाव का माहौल है। इससे दोनों देशों के रिश्तों में काफी तल्खी अभी तक बनी हुई है।

हाल में केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी ब्लूमबर्ग को एक इंटरव्यू दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत अपनी रणनीति को लेकर सावधान रह सकता है। इसलिए अभी BYD की योजना को मंजूरी नहीं दी जा सकती।

चीनी कंपनी बीवाईडी अभी भारत में इलेक्ट्रिक बस से लेकर इलेक्ट्रिक कार बेचती है। कंपनी ने हाल में हुए ऑटो एक्सपो 2025 में भी अपनी एक नई कार BYD Sealion भारत में लॉन्च की है। बीवाईडी ने 2024 में इंडियन मार्केट में 40 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है और 2,800 से ज्यादा यूनिट बेची हैं।

बीबाईडी छोड़ रही है Tesla को पीछे

ग्लोबल कार मार्केट में चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी BYD ने अपना दबदबा बढ़ाया है। 2025 के शुरुआती 3 महीनों BYD की ओवरऑल सेल में 60 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। इसमें कंपनी ने 10 लाख से ज्यादा ईवी और हाइब्रिड कारों की सेल की है. जबकि मस्क की टेस्ला की सेल 3.5 लाख यूनिट से भी कम रही है।

BYD ने जनवरी से मार्च के बीच करीब 4.16 लाख यूनिट सिर्फ प्योर इलेक्ट्रिक कारों की बेची। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक उसकी ये सेल भी पिछले साल के मुकाबले 39 प्रतिशत अधिक है। हाइब्रिड कारों को मिलाकर कंपनी की सेल 60 प्रतिशत बढ़ी है.

टेस्ला के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ग्लोबल सेल जनवरी-मार्च में 3.36 लाख यूनिट रही है। पिछले साल ये 3.87 लाख यूनिट थी। इस तरह टेस्ला की सेल 13 प्रतिशत तक गिरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *