OnePlus Nord CE 5

OnePlus Nord CE 5 को लेकर एक लीक सामने आया है। आपको बता दें कि वनप्लस ने पिछले साल अप्रैल 2024 में अपनी नोर्ड सीरीज का मिड बजट पावरफुल फोन OnePlus Nord CE 4 लॉन्च किया था। अब अप्रैल 2025 शुरू होते ही इस फोन का अपग्रेडेड नेक्स्ट जेन मॉडल OnePlus Nord CE 5 को लेकर खबरें सामने आने लगी हैं। वनप्लस ने अभी इस फोन को लेकर कोई आधिकारिक डिटेल नहीं दी है। एक ताजा लीक में वनप्लस नोर्ड सीई 5 लॉन्च से पहले ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है।

  • 6.7″ 120Hz OLED Display
  • MediaTek Dimensity 8350
  • 8GB RAM + 256GB storage
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 16MP Front Camera
  • 7,100mAh Battery
  • 80W Fast Charging

बैटरी

  • बैटरी कैपेसिटी | 7,100mAh
  • चार्जिंग स्पीड | 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • बैकअप अनुमानित | 1+ दिन का बैटरी बैकअप

वनप्लस नोर्ड सीई 5, 5जी फोन की एक बड़ी खूबी इस मोबाइल फोन में मिलने वाली इसकी बैटरी होगी। इस स्मार्टफोन को तगड़ी 7,100एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। इससे आपको एक दिन से ज्यादा का बैकअप आराम से मिल सकता है। फोन की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिल सकती है।

फोन की डिस्पले, प्रोसेसर और कैमरा डिटेल्स

डिस्पले

  • स्क्रीन साइज | 6.7 इंच
  • रेजोल्यूशन | 1080 पिक्सल (Full HD+)
  • डिस्प्ले टाइप | फ्लैट OLED पैनल
  • रिफ्रेश रेट | 120Hz

डिस्पले की बात करें तो OnePlus Nord CE 5 5G को 6.7-इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह डिस्पले 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली फुलएचडी स्क्रीन हो सकती है। जिसमें आपको फ्लेट ओएलईडी पैनल मिल सकता है। इसमें आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिल सकता है।

प्रोसेसर

  • प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 8350 (Octa-core)
  • प्रोसेसर टेक्नोलॉजी | 4nm Fabrication
  • क्लॉक स्पीड | 2.2GHz – 3.35GHz
  • ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 15 (आउट ऑफ द बॉक्स)

फोन के प्रोसेसर की बात करें तो OnePlus Nord CE 5 5G लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च होगा। प्रोसेसिंग के लिए इस 5जी फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह प्रोसेसर 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है और गेमिंग के लिए काफी अच्छा है। इसका मोबाइल सीपीयू 2.2GHz से लेकर 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

कैमरा

  • रियर कैमरा 1 | 50MP Sony सेंसर (LYT600 या IMX882), f/1.8
  • रियर कैमरा 2 | 8MP Ultra-wide (Sony IMX355)
  • फ्रंट कैमरा | 16MP सेल्फी कैमरा

फोटोग्राफी के लिए के वनप्लस नोर्ड सीई 5 5जी फोन डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर होगा जोकि सोनी LYT600 या IMX882 हो सकता है। इसके साथ ही दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का IMX355 ultra-wide एंगल लेंस हो सकता है। बात करें फ्रंट कैमरे की तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Nord CE 5 5G फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

OnePlus Nord CE 4

OnePlus Nord CE 4 एक बेहतरीन मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो ₹24,999 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। यह 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Aqua Touch तकनीक है, जो गीली उंगलियों से भी बेहतर टच अनुभव प्रदान करती है।

फोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर है, जो 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज विकल्पों के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह Android 14 आधारित OxygenOS 14 पर चलता है, जो दो साल के OS अपडेट और तीन साल के सुरक्षा पैच प्रदान करता है।

कैमरा सेटअप में 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर है, जिसमें OIS सपोर्ट है, और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। दिन के समय फोटो अच्छी आती हैं, लेकिन रात में थोड़ी कमी देखी जा सकती है। ​

बैटरी 5,500mAh की है, जो 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह 29 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो सकती है। कुल मिलाकर, OnePlus Nord CE 4 उन उपयोगकर्ताओं के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एक स्टाइलिश, परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड और लंबी बैटरी लाइफ वाला स्मार्टफोन चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *